बांछड़ा समुदाय के गांव हाड़ी पिपलिया में विश्व कैंसर दिवस पर जन शौर्य सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई

नीमच
04 Feb 2024 03:47 PM
गरुड़ एक्सप्रेस डेस्क रिपोर्ट

नीमच। ग्राम हार्ड पिपलिया में विश्व कैंसर दिवस समुदाय की बस्ती के अंदर बच्चों के साथ मिलकर विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। जिसमें रैली निकालकर नारे लगाकर बांछड़ा  समुदाय के लोगों को यह संदेश दिया गया कि बीड़ी सिगरेट तंबाकू अन्य नशीले पदार्थ से कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो सकती है। इन बीमारियों के बारे में लोगों को समझाइए दी गई और गांव में रैली निकाल कर कैंसर के ऊपर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। समुदाय में विशेषता पीढ़ी सिगरेट तंबाकू से बहुत से लोग सेवन करते हैं। जिसमें समुदाय में कई ऐसे बच्चे भी हैं जो सिगरेट तंबाकू बीड़ी का शिकार हो जाते हैं उन बच्चों को और उनके माता-पिता को समझाइए दी गई और यह प्रण दिलाया गया कि आज से तंबाकू बीड़ी सिगरेट ना पिए लोगों का कहना था कि पहली बार कैंसर जैसी  बीमारी पर हमें जागरुक करने का प्रयास किया है और यह बताया कि यह सब सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारियां होती है। कई लोगों को और बच्चों को यह बात समझ में आई बच्चों ने कहा है कि यदि हम हमारे परिवार में इस प्रकार का कोई भी नशीला बीड़ी सिगरेट तंबाकू पिता है तो हम हमारे परिवार में परिवार के लोगों को समझाएंगे और बताएंगे यह पहली बार समुदाय में जन शौर्य वेलफेयर सोसाइटी नीमच  के माध्यम से इस कार्यक्रम रैली आयोजन  किया गया। जिनसे जन शौर्य के जिला समन्वयक श्याम मालवीय एवं समुदाय की सामाजिक कार्यकर्ता देवकन्या उपस्थित रही।