logo
add image

नीमच के दंपति का मंदसौर मैं सड़क हादसा पति की हालत गंभीर

मंदसौर में दलोदा के पास आक्या चौराहे पर नीमच के एक दंपति रविवार को गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें उपचार के दौरान पति की मौत हो गई वही पत्नी का इलाज चल रहा है

दरअसल नीमच के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मोकनपुरा के एक दंपति किसी काम से मंदसौर गए थे इसी दौरान मंदसौर जिले के दलोदा समिप आक्या चौराहे पर यह सड़क हादसे का शिकार हो गए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और डिवाइडर से जा टकरा गया हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए थे 

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पहले मंदसौर जिला चिकित्सालय लाया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद पति को राजस्थान उदयपुर रेफर कर दिया गया जबकि पत्नी को परिजनों ने नीमच की निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया घायल पति को राजस्थान उदयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया मृतक अंबालाल पिता भागचंद्र पाटीदार उम्र 52 वर्ष निवासी मोकनपुरा थाना जावद में रहने वाले हैं

Top