नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने गुरुवार को नीमच जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र आरोग्य स्थल मालवा की वैष्णो देवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवामाता के मंदिर पहुंच कर, मां भादवा माता के दर्शन किए और जिलेवासियों की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।
उल्लेखनीय,कि नीमच जिले में मालवा की वैष्णो देवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवा माता में #नवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। नवरात्रि में दूर दराज के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भादवा माता पहुंचकर दर्शन करते हैं।
कलेक्टर एवं एसपी ने भादवा माता में मेला परिसर का निरीक्षण कर नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।