logo
add image

आखिरकार जीरन पुलिस दोशीयो के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं ले रही क्या इसके पीछे छुपा है कुछ बड़ा सच *मामला 17 वर्षीय कक्षा 11 वीं की छात्रा चीना लोहार

चीताखेड़ा-4 अक्टूबर। चीता खेड़ा में विगत दिवस 1 अक्टूबर को अज्ञात कारणों के चलते 17 वर्षीय कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा चीना पिता प्रमोद जुणी लोहार ने मकान के अंदर आत्महत्या कर ली थी। जिस मामले को लेकर परिजनों ने आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले आरोपी इरफान पिता बुगदाद शेख निवासी चीताखेड़ा के नाम जद पुलिस चौकी पर परिजनों के साथ समाज जनों द्वारा गुरुवार को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने को लेकरआवेदन दिया गया। फिर भी पुलिस ने मुकदमा कायम नहीं किया ओर ना ही कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने वाले को गिरफ्तार तक नहीं किया। 

          4 दिन बाद भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया इस मामले को लेकर नीमच जिला सर्व समाज समरसता मंच के पदाधिकारी शैलेश जोशी, लोहार समाज जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश लोहार , बालकृष्ण सोलंकी, ओम प्रकाश भाटी, आनंद नवेल, लीलाधर भट्ट, लाभचंद नायक, नवीन खारोल सहित कई वरिष्ठ सर्व समाज समर सत्ता मंच जिला नीमच के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।

मृतक के निवास स्थान पहुंचे जहां शौक संवेदना व्यक्त कर मृतक परिजनों के साथ ग्राम वासियों के पुलिस सहायता केंद्र पहुंचे जहां चौकी प्रभारी से मुकदमा दर्ज करने को लेकर चर्चा की। तत्पश्चात् पीड़ित परिवार एवं समाज जनों तथा ग्रामीणों के साथ चीता खेड़ा में बाजार बंद करवाते हुए चक्का जाम किया गया और परिजनों ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने तथा आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर बस स्टैंड पर चक्का जाम कर धरना पर बैठ गए। 

   मौके पर पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिसेन, सब इंस्पेक्टर आरके सिंघावत, तहसीलदार नवीन गर्ग, पटवारी नरेंद्र योगी, पटवारी दीपक बसेर,प्रदीप पाटीदार, सहायक पटवारी कलाम चूडीगर,पंचायत सचिव नवीन पाटीदार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से चर्चा की। जीरन थाना के सब इंस्पेक्टर आरके सिंघावत ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पीड़ित परिवार को जीरन थाना पहुंचने पर तत्काल मुकदमा कायम करने की बात कही। लव जिहाद नहीं चलेगा, आरोपी को फांसी दो फांसी दो के जमकर लगाए नारे ।

Top