नीमच नगर फुवारा चौक से मेसी शोरूम तक रोड के साइड में लगी अवैध गुन्टीया हटवाई गई
इन गुन्टीयो पर आने वाले लोग अपने वाहन को रोड के साइड में ही खड़ा कर देते हैं जिससे रोड पर जाने वाले वाहन ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है
एसपी अंकित जैसवाल द्वारा अवैध गुन्टीयो को हटाने के निर्देश दिए गए नगर पालिका का अमला पहुंच एसपी ऑफिस के सामने वाली गुन्टीया हटाने
यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी