नीमच। शहर में त्योहारों के मद्देनजर आज एसडीम ममता खेड़े की अगुवाई में अस्थाई दुकानदारों को समझाइश देने, दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण रोकने के लिए प्रशासन, यातायात और पुलिस विभाग सड़कों पर उतरा। दुकानदारों को अपनी सीमा में सामान रखने की समझाइश दी गई।
ग्राहक और आम शहरियों को त्यौहार के सीजन में
परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए
दुकानदारों को खास तौर पर व्यवस्था बनाए रखने
में सहयोग देने की प्रशासन ने अपील की। एसडीम
ममता खेड़ा ने यह भी कहा कि त्योहारों की सीजन
में सब की सुविधा के लिए अस्थाई दुकानों के लिए
इस बार सिंधी शाला मिडिल स्कूल के यहां पर
त्योहारी बाजार लगाने की व्यवस्था बनाई जा रही
है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखना
प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दौरान एसडीम
ममता खेड़े के साथ केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान,
यातायात थाना प्रभारी उर्मिला सिंह चौहान और
नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अमले ने टैगोर मार्ग और शहर के मुख्य
बाजारों में व्यवस्था बनाने के लिए दुकानदारों से
मिलकर जपकर कवायद की।