नीमच पुलिस ने टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगों
को कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देकर
ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में अभी 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 11 लाख 18 हजार 610 रुपए, नोट गिनने की एक मशीन, 2 एटीएम स्वैप मशीन, 3 सीपीयू, एक लैपटॉप, 28 मोबाइल फोन, 44 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक, 10 चेकबुक, एक पासपोर्ट सहित हिसाब लिखे हुए रजिस्टर जब्त हुए हैं।
दरअसल, बघाना के शक्ति नगर में रहने वाले पीयूष कुमार ने थाने में शिकायत की थी कि दो-तीन माह पहले नीमच में रहने वाले परिचित निखिल राव और जयपुर निवासी शुभम ने यह बोलकर बैंक में खाता खुलवाया था कि निखिल की सीबिल खराब है,
उसे व्यवसाय के लिए लोन नहीं मिल रहा। इसलिए तुम अपने नाम पर बैंक में खाता खुलवाकर उसकी पासबुक, एटीएम तथा उस खाते से लिंक की गई मोबाइल नंबर की सिम मुझे दे दो। इस पर पीयूष ने नीमच की यूको बैंक शाखा में खाता खुलवाकर एटीएम, पासबुक आदि निखिल को दे दिए। जब पीयूष का खाता किसी एजेंसी ने होल्ड किया और उसने बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि उसके खाते से लाखों रुपए का फ्रॉड ट्रांजैक्शन हो रहा है।
इस पर उसे निखिल और शुभम के अवैध लेनदेन की आशंका हुई। इसके बाद उसने बघाना थाने में शिकायत दर्ज कराई।