logo
add image

चीताखेड़ा से डेढ़ साल पूर्व हुए ट्रैक्टर चोरी की तपतिस करने में जीरन पुलिस नाकाम, राजस्थान के देवगढ़ पुलिस ने माल और मुल्जिमों सहित पकड़ने में की सफलता प्राप्त*--

चीताखेड़ा -3 दिसंबर। जो काम जीरन पुलिस को करना था आखिर नहीं कर पाई।

वहीं कार्य डेढ़ साल बाद राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की देवगढ़ थाने की पुलिस ने माल और मुल्जिमों सहित पकड़कर कर दिखाया। जीरन थाना क्षेत्र एवं पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा के कृषक मुकेश जैन बस स्टैंड पर स्थित दुकान से डेढ़ साल पूर्व अज्ञात बदमाशो द्वारा महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट जीरन पुलिस थाने में की गई थी। लेकिन जीरन पुलिस ने ट्रैक्टर की तलाश करने में पूरी तरह से लापरवाही बढ़ती गई। 

        जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में वांछित अपराधियों की दर पकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत श्री बलवंत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ,श्री नानालाल सालवी वृत्त अधिकारी व्रत के मार्गदर्शन में देवगढ़ थाना अधिकारी श्री मिश्रीलाल चौहान उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम श्री मनोहर लाल सउनि थाना देवगढ़, श्री अनिल कानि न 186 थाना देवगढ़, श्री अनुज का नि न 176 थाना देवगढ़, श्री कुलदीप कानि न 818 थाना देवगढ़ पुलिस टीम द्वारा जीरन थाना क्षेत्र के चीताखेड़ा गांव के किसान मुकेश जैन का महेंद्रा ट्रैक्टर डेढ़ साल पूर्व 21-22 जून 2023 की मध्य रात्रि को चोरी हो गया था।

जिसकी रिपोर्ट जीरन थाने में दर्ज करवाई गई थी। लेकिन जीरन पुलिस ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ पुलिस थाना प्रभारी मिश्रीलाल चौहान मय जाप्ता के दौरान गस्त करने पहुंचे जहां पर एक महिंद्रा ट्रैक्टर 475 की गतिविधि संदिग्ध लगने से ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर के कागजात के बारे में पूछ-ताछ की गई तो कागज नहीं होना बताया जिस पर ट्रैक्टर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राधेश्याम पिता जानूलाल मीणा उम्र 21 साल निवासी चैनपुरा डेम थाना जीरन जिला नीमच मध्य प्रदेश व साथी ने सुरेश पिता जानूलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी चैनपुरा डेम थाना जीरन जिला नीमच मध्य प्रदेश बताया। थाने पर पुछताछ करने पर बताया कि महिंद्रा ट्रैक्टर थाना जीरन के चीताखेड़ा से डेढ़ वर्ष पूर्व चोरी किया व एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नंबरी करीब 3 वर्ष पूर्व बस स्टैंड चित्तौड़गढ़ से चोरी की थी।

जिस पर थाना जीरन से सम्पर्क किया गया तो उक्त महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी हो थाना जीरन पर प्रकरण संख्या 141 / 2023 धारा 379 भारतीय दंड संहिता में दर्ज हैं। तथा माल मशरुका की पतेरसी जारी है।

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर पुछताछ के दौरान उल्टे पुलिस को धमकी देने लगे व आकर्षित होकर कहने लगे कि अब यह ट्रैक्टर हमारा है

तुम रोकने वाले कौन होते हो जिस पर धारा 126 -170 बीएनएसएस में दोनों अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार किया गया। 

    नाम पता आरोपीगण --

 1. राधेश्याम पिता जानू लाल मीणा उम्र 21 साल निवासी चैनपुरा डेम थाना जीरन जिला नीमच मध्य प्रदेश व2. सुरेश पिता जानू लाल मीणा उम्र 20 साल निवासी चैनपुरा डेम थाना जीरन जिला नीमच मध्य प्रदेश।

Top