logo
add image

बकाया बिजली बिल वसूली महाभियान के दौरान किसानों के खेतों पर कुएं में लगे विद्युत उपकरण जप्त किए*-

चीताखेड़ा -4 दिसंबर। मध्य प्रदेश पश्चिमी क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के द्वारा पूरे प्रदेश में बकाया बिजली बिल वसूली महाभियान चलाया जा रहा है,

इसी अभियान के तहत जिला नीमच अधीक्षण यंत्री (सुप्रिडेंट इंजिनियर) आशीष आचार्य के निर्देशानुसार जिला नीमच कार्यपालन यंत्री(एक्सिक्यूटिव इंजिनियर) ओ.पी. सेन के आदेशानुसार सहायक यंत्री चीताखेड़ा रोशन लाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में बुधवार को बकाया वसूली महाभियान के तहत बिजली बिल राशि वसूली हेतु गांव -गांव, खेत- खेत अभियान चीताखेड़ा क्षेत्र में शुरू किया गया।

      बुधवार को मध्य प्रदेश पश्चिमी क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नीमच के टेस्टिंग सुपरवाइजर सुरेश वर्मा की 5 सदस्यीय अधिकारियों की टीम के साथ चीताखेड़ा बिजली विभाग विद्युत लाइनमैन विनोद केथवास, हेल्पर राधेश्याम सोनी,अंतिम गहलोत,राकेश गौड़ के द्वारा गांव-गांव खेत खलियानों में बिजली बिल बकाया राशि वसूली हेतु धरपकड़ शुरू की गई।

जिसमें अलग-अलग 9 विद्युत उपभोक्ताओं में 40 हजार रूपए बकाया है जिनमें से रामनगर में विद्युत उपभोक्ताओं ने राशि जमा नहीं किए जाने पर कुएं में से बिजली विभाग के अधिकारियों ने विद्युत मोटर, स्टार्टर, केबिले आदि विद्युत उपकरण जप्त किए गए हैं।

लाइनमैन विनोद केथवास ने बताया है कि बिजली के उपभोक्ता समय पर बिजली की खपत की राशि जमा करवाए और कोई भी उपभोक्ता बिजली की चोरी नहीं करें और बिजली विभाग द्वारा की जाने वाली कानूनी कार्रवाई से बचें।

Top