logo
add image

सांवलिया सेठ के दर्शन करने सुदामा के रूप में सैकड़ों श्रद्धालुओं पैदल निकले मंडफिया धाम के लिए पढिए पूरी खबर

चीताखेड़ा- 10 जनवरी। 4 वर्ष पूर्व चंद लोग पैदल यात्रा पर निकले थे मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। ऐसा ही कुछ श्री श्याम मित्र मंडल चीताखेड़ा के साथ हुआ। 4 वर्ष पूर्व पैदल यात्रा संघ में चंद यात्री से शुरू हुई पैदल यात्रा आज एक कारवां का आकार ले चुकी है। राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक स्थर पर अभी तक निकला भव्य जुलूस तथा पैदल यात्रा चीताखेड़ा के इतिहास में पैदल यात्रा ने पूर्व के सभी रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक रूप से निकली इस पैदल यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

   शुक्रवार को चीताखेड़ा से श्री श्याम मित्र मंडल के युवाओं के माध्यम से पैदल यात्रा का कारवां पूरे उमंग उत्साह और जोश के साथ बजरंग मंदिर से डीजे पर धार्मिक गीतों की धुन पर सांवलिया सेठ की जय जय कार के गगनभेदी जयघोष करते हुए नाचते झूमते सैकड़ों पैदल यात्री भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त सुदामा बन राजस्थान में स्थित श्री सांवलिया धाम के लिए रवाना हुए।

*90 किलोमीटर का सफर तय करेंगे पैदल यात्री-*

   श्री श्याम मित्र मंडल चीताखेड़ा के तत्वावधान में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर उम्र के महिला ,पुरुष युवा सैकड़ों की संख्या में पैदल यात्री 4 साल से सांवलिया धाम अपनी मांगी मुरादे पूरी होने एवं क्षेत्र की खुशहाली, सुख -समृद्धि तथा परिवार की दिन दशा अच्छी रहे की मन में मुरादे लेकर पैदल ही जा रहे हैं। 10 जनवरी 2025 शुक्रवार को चीता खेड़ा से प्रातः 7 बजे बजरंग मंदिर से बड़े ही जोश और उमंग के साथ सैकड़ों की संख्या में पैदल यात्री महिला पुरुष श्री सांवलिया धाम के लिए पैदल ही रवाना हुए। जिस मार्ग से पैदल यात्रा संघ गुजरा पग पग पर ग्राम वासियों द्वारा भव्य रूप से फूलों की बरसात कर स्वागत किया वही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी जगह-जगह स्वल्पाहार से पैदल यात्रियों की अगवानी की गई। किसी ने चाय तो किसी ने केसर दूध तो किसी ने पोहा कि नाश्ता करवा कर पुण्य लाभ लिया।

   आस्था के सामने छोटा पड़ गया रास्ता-

   श्री सांवलिया सेठ के भक्तों की आस्था इस कदर परवान चढ़ी की गांव में जिस मार्ग से पैदल यात्रा संघ गुजरी और रास्ते ही छोटे पड़ गए। पैदल यात्रियों का स्वागत करने के लिए होड़ा होड़ मची हुई थी। इन दिनों सोशल मीडिया में फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर हरवार के कॉमेडियन बाबूडिया और पटेल भी पैदल यात्रियों का उत्साह वर्धन करते हुए पैदल यात्रा में साथ चल रहे हैं।

    *मुस्लिम भाईयों ने भी जमकर किया इस्तकबाल-*---

  पैदल संघ यात्रियों का मुस्लिम कौम के अंजुमन कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी रज्जाक भाई शेख द्वारा पैदल संग यात्रियों का फूलों की बरसात कर संघपतियों को साफा बंधवाकर इस्तकबाल किया।

  *विशेष रथ में सजी झांकी में विराजमान श्री सांवलिया सेठ की प्रतिमा*------

  चीताखेड़ा से श्री सांवलिया धाम के लिए निकली पैदल यात्रा संघ के दौरान सबसे पीछे आकर्षक ढंग से सुसज्जित विशेष रथ में सजा रखी झांकी में विराजमान श्री सांवलिया जी की प्रतिमा जिसका ग्रामीणों द्वारा फूल माला, नारियल, अगरबत्ती चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।

  *राजनीतिक नेताओं ने किया स्वागत-*----

  जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक, नीमच नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र भटनागर, वीरेंद्र पाटीदार, कृषि उपज मंडी समिति सदस्य राजेंद्र सिंह तोमर, दक्षिण मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी, दक्षिण मंडल पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, प्रीतेश बाहेती ,जीरन भाजपा नगर अध्यक्ष राजू मुकाती, दिलीप सुथार, पत्रकार हरिओम माली, सरपंच प्रतिनिधि मनसुख जैन, आवरी माता जी मन्दिर ट्रस्ट सचिव राजेश जैन ने भी पैदल संघ यात्रा में शिरकत करते हुए पैदल यात्रियों का फूलों की बरसात कर सभी संघपतियों का स्वागत किया।

  पैदल यात्रा बजरंग मंदिर से प्रारंभ हुई शेख मोहल्ला, माणक चौक, नीम चौक, सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड, आवरी माता जी, बरखेड़ा, गोमाना, छोटी सादड़ी, अचलपुरा, कल्याणपुरा, बमोरी, भगवानपुरा होते हुए शाम 5:00 बजे विंदोता में खाखरदेव मंदिर पहुंचे जहां तीन दिवसीय पैदल यात्रा का पहला विश्राम हुआ।

Top