नीमच जिले के ग्राम पंचायत चल्दु मैं मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना का शिविर का आयोजन किया गया था
शिवर में विभिन्न गांव से लोग अपनी समस्या लेकर पंचायत में आए तो सचिव एवं सरपंच का ऑफिस ही बंद नजर आ रहा हैउनका कहना है कि कई दिनों से भटक रहे हैं पर उनका कार्य पूरा नहीं हो रहा है कोई आवास की समस्या का आवेदन देने आए तो कोई समग्र में नाम जुड़वाने के लिए आया पर वहां पर मौजूद सचिव का यह कहना है कि मुझे कंप्यूटर चलाना नहीं आता आप अपना काम कहीं और से करवा लो पंचायत के मुख्य द्वार पर ही चेयर खाली नजर आ रही है लोगों की समस्या नहीं सुनी जाने पर लोग निराश होकर वापस लौट गए ग्रुप में यह जानकारी डाली गई थी कि ग्रामीणों को कल ग्राम पंचायत चल्दु में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत सभी योजनाओं के आवेदन भरे जाएंगे कुछ गांव के लोग पंचायत में पहुंचे तो सचिव का कहना है कि यहां कोई फॉर्म नहीं भरे जा रहे खालि शिविर है आप आपकी समस्या बताओ हम संबंधित विभाग को आपकी शिकायत पहुंचा देंगे क्या ग्रामीणों को मिल पाएगा न्याय या ऐसे ही भटकते रहेंगे न्याय के लिए
इसी दौरान गरुड़ एक्सप्रेस के चीफ एडिटर द्वारा जिला पंचायत सीईओ को घटना से अवगत कराया उनका कहना है जल्द ही जांच की जाएगी