logo
add image

विधायक श्री परिहार, श्री सखलेचा ने लहसुन की निलामी बोली लगाकर नवीन कृषि उपज मण्‍डी का किया शुभारंभ पढिए पूरी खबर

नीमच के डूंगलावदा, चंगेरा में नवीन अतिरिक्‍त मंडी प्रांगण के लहसुन शेड में बुधवार को विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, श्री ओमप्रकाश सखलेचा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान, पूर्व मंडी अध्‍यक्ष श्री उमरावसिंह गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्‍य मालू ने मण्‍डी व्‍यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं व्‍यापारियों, किसानों की उपस्थिति में नई लहसुन की नीलामी के मुहुर्त बोली लगाकर, नवीन मंडी प्रांगण का शुभारंभ किया। इस मुहुर्त नीलामी में नई लहसुन का प्रथम ढ़ेर 2 लाख 21 हजार प्रति क्विंटल के भाव पर एंव द्वि‍तीय ढेर एक लाख 81 हजार प्रति क्विंटल के भाव से नीलाम हुआ। 

     विधायक श्री परिहार, श्री सखलेचा एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान ने फीता काटकर, मंडी प्रांगण में नव निर्मित कृषि उपज मंडी के नवीन प्रशासनिक भवन एवं भारतीय स्‍टेट बैंक की नवीन बैंक शाखा के भवन का लोकार्पण कर, इन भवनों का अवलोकन किया और उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली। 

    इस अवसर पर अपने उदबोधन में विधायक श्री परिहार ने कहा, कि नई कृषि उपज मंडी प्रारंभ होने से क्षेत्र के किसानों को काफी सुविधाएं मिलेगी। सर्वसुविधायुक्‍त प्रशासनिक भवन एवं बैंक शाखा भवन की सुविधा भी इस मंडी में उपलब्‍ध हुई हैं। भाटखेड़ा से डूंगलावदा मंडी तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी जल्‍दी ही प्रारंभ होने वाला हैं। साथ ही हिंगोरिया से जयसिंगपुरा, धनेरिया कलां, लेवड़ा, चंगेरा होकर जावद फंटे तक बायपास(रिंकरोड़) के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई हैं। इससे क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी। 

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि इस मंडी प्रांगण के नजदीक ही सगराना में नवीन औद्योगिक कलस्‍टर बन रहा हैं। साथ ही एक बड़ी सीमेंट फैक्‍ट्री का काम भी चल रहा हैं। इससे स्‍थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्‍होंने कहा, कि जिले में और भी नये उद्योग आ रहे है। जावद का औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित हो गया है। वहॉं भी नये उद्योग स्‍थापित हो रहे हैं। 

     प्रारंभ में मंडी सचिव श्री उमेश बसेडिया, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, मंडी निरीक्षक श्री समीर दास, एवं मंडी कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्‍पगुच्‍छ एवं पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। अपने स्‍वागत उदबोधन में मंडी सचिव ने कहा, कि डूंगलावदा, चंगेरा में 100 एक्‍कड़ भूमि पर नवीन अतिरिक्‍त मंडी का विकास किया गया हैं। जिसका आज शुभारंभ किया जा रहा हैं। नवीन मंडी में लहसुन, सोयाबीन, रायडा, मक्‍का, प्‍याज, जौ एवं ज्‍वार की नीलामी प्रारंभ की जा रही है। अतं में मंडी निरीक्षक श्री समीरदास ने सभी का आभार माना। 

      इस अवसर पर श्री देवा गुर्जर, श्री नवल मित्‍तल, किसान संघ के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्‍य नागरिक, मंडी व्‍यापारी एवं बडी संख्‍या में किसान भाई उपस्थि‍त थे।

Top