चीताखेड़ा -29 जनवरी।खेत के पड़ोसी ने पुरानी रंजिश के चलते खेत में खड़ी बेशकिमती लहसुन की फसल में किटनाशक दवाई की छिड़काव कर पड़ोसी से बदला लेने का किया प्रयास। जब पूछा तो गालियां देते हुए जानसे मारने दौड़ा। पीड़ित किसान ने फसल में हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा एवं खुरापाती के खिलाफ नामजद कानूनी कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, उप संचालक उद्यानिकी विभाग, थाना जीरन पुलिस को लिखित में आवेदन पेश किए 8 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं।
उल्लेखनीय है कि चीताखेड़ा के ही निवासी कृषक रघुवीर मेघवाल ने कृषि भूमि मोज़ा ग्राम भड़क सनावदा में स्थित सर्वे नंबर 43/4 रकबा 0.41 हेक्टेयर में प्रार्थी ने लहसुन की फसल बोई जो विपक्षी नारायण पिता गोबरू मेघवाल, विष्णु, लवकुश पिता नारायण मेघवाल व इनके अन्य दो साथीयों ने षड्यंत्र पूर्वक पुरानी रंजिश रखते हुए किटनाशक दवाई का छिड़काव कर बेशकीमती लहसुन की फसल नष्ट कर दी है। रघुवीर मेघवाल ने बताया कि पूर्व में भी इसी व्यक्ति द्वारा बारिश के मौसम में मेरे खेत में खड़ी गोबी की फसल में भी किटनाशक दवाई का छिड़काव कर नुकसान पहुंचाया था और एक बार तो कुएं के पास पड़े सिंचाई हेतु पंप (इंजन) को कुएं में धकेल दिया था। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, उद्यानिकी विभाग उप संचालक, थाना जीरन पुलिस थाना प्रभारी को दिनांक 22 जनवरी को लिखित में नामजद आवेदन पेश किया । 8 दिन पूर्व की गई शिकायत के बावजूद आज तक अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिखित शिकायत में बताया गया कि पड़ोसी के नारायण मेघवाल और इनके पुत्रों द्वारा आए दिन नुकसान पहुंचाते रहते हैं। रघुवीर मेघवाल ने आवेदन में यह भी बताया गया कि नारायण मेघवाल आदतन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं। 8 दिन बाद भी अपराधी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होने के कारण इसके होंसले बुलंद हो रहे हैं, वहीं पीड़ित किसान दहशत में हैं।
*इनका कहना -*
मेरे खेत के पड़ोसी ने बेशकीमती लहसुन फसल में किटनाशक दवाई छिडक करके नष्ट कर दी है। मेने नामजद जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, उद्यानिकी विभाग में लिखित शिकायत किए 8 दिन हो गए हैं। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही अभी तक कोई मौका मुआयना करने तक नहीं आएं। विपक्षी से मैं तंग आ चुका हूं।
*पीड़ित किसान रघुवीर मेघवाल चीताखेड़ा।*--
मेने जीरन थाने पर चार्ज लिए एकाध दिन ही हुआ है, मुझे पूरी जानकारी नहीं है।मेने चीताखेड़ा पुलिस चौकी पर दिवान को बोल दिया है शीघ्र ही मामले की जांच की जाएगी।
*बी.एल.भाभर, जीरन थाना प्रभारी*--