logo
add image

कलेक्टर ने सभी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से निरोग्‍यम् नीमच अभियान से जुडने का किया आह्वान देखिए पूरी खबर

नीमच 

जिला प्रशासन द्वारा जिले में #निरोग्यम_नीमच_अभियान का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत अभियान के सफल क्रियान्‍वयन के लिए तीनों विकासखण्ड में 6 स्थानों क्रमश: नीमच, जावद, सिंगोली, मनासा, कुकडेश्‍वर एवं रामपुरा, में प्रशिक्षण सोमवार को संबंधित एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, एसडीएम जावद सुश्री प्रीती संघवी, एवं एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर मेडिकल आफिसर, परियोजना अधिकारी बाल विकास, सी.एच.ओ., आर.बी.एस.के. मेडिकल आफिसर, सी.एच.ओ. ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी। 

     #नीमच के टाउन हाल में प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए एस.डी.एम. नीमच श्री संजीव साहू ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया, कि निरोग्यम् नीमच अभियान स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें प्रत्येक कर्मचारी को अपना योगदान देना है। श्री साहू ने कहा, कि फील्ड सर्वे के दौरान चिन्हांकित होने वाले मरीजो का प्रतिदिन ब्लाक की टीम द्वारा फालोअप किया जावेगा। चिन्हि‍त मरीजो में जिसे भी पोषण आहार की आवश्‍यकता होगी उन्‍हें फूड बास्केट उपलब्ध कराया जावेगा। श्री साहू ने कहा कि इस अभियान के तहत घर-घर भ्रमण कर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड इस अभियान के दौरान बनाना है, यदि किसी को कार्ड बनाने में समस्या आ रही है तो कारण सहित सूची ब्लाक स्‍तर पर उपलब्ध कराए। 

      टाउन हाल नीमच में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बी.एल.सिसोदिया, डा.आर.के खघोत, डा.विजय भारती, डा. मनीष यादव, बीएमओ डॉ.प्रवीण पांचाल, सीडीपीओ सुश्री पायल पाल, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे ने अभियान के बारे में विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया। 

        विकासखण्ड जावद में सिविल हास्पिटल जावद के डोम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली के डोम में आयोजित प्रशिक्षण में एस.डी.एम. जावद सुश्री प्रीती संघवी नाहर बीएमओ डा.राजेश मीणा एवं सी.डी.पी.ओ. श्री फखरूद्दीन बोहरा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 100 दिवसीय निक्षय अभियान में संभावित मरीजो की स्क्रीनिंग एवं एक्स रे, मिशन इंद्रधनुष अभियान में छूटे बच्चों का टीकाकरण, आर.बी.एस.के. के तहत जन्मजात विकृति वाले बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार, संभावित कुष्ठ रोग के मरीजों का चिन्हांकन एवं उपचार, कुपोषित बच्‍चों का चिन्हांकन एवं उनकों एन.आर.सी. में रैफर करने के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।

      इसी प्रकार विकासखण्ड मनासा के मनासा, कुकडेश्‍वर एवं रामपुरा में एस.डी.एम. श्री पवन बारिया की उपस्थिति में आयोजित प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण डोर-टू-डोर सर्वे करने के निर्देश दिए गए। 

      कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने निरोग्‍यम् नीमच अभियान से जुडे सभी अधिकारी कर्मचारि‍यों को अभियान के सफल क्रियान्‍वयन के लिए सूक्ष्म मानिटरिंग करने के निर्देश दिये है। साथ ही जिला स्तरीय नोडल अधिकारीयों को भी क्षेत्र का भ्रमण कर, सतत् मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

अभियान के सफल क्रियान्‍वयन के लिए कलेक्टर ने जिले के सभी जनप्रतिनधियों, सरपंचों एंव सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया हैं।

Top