logo
add image

नेपाल से लेकर पाकिस्तान तक थर्राई धरती, बिहार में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली: फरवरी के महीने में दिल्ली, असम, गाजियाबाद, बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों ने हर किसी को डरा दिया। इन भूकंप का डर लोगों के जेहन से निकलने से पहले ही नेपाल और पाकिस्तान में भी भूकंप आ गया, जिससे लोग और सहम गए। भूकंप के झटके नेपाल के अलावा बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए. जहां नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 रही. वहीं आज सुबह 05.14 बजे पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 थी।नेपाल और पाकिस्तान में आए भूकंप ने भारत के लोगों को फिर से डरा दिया है। नेपाल के भूकंप की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची वैसे ही लोगों को नेपाल के उस विनाशकारी भूकंप की याद आ गई, जिसने नेपाल में भारी तबाही मचाई थी।
जानकारी के अनुसार नेपाल में आए भूकंप का केंद्र बागमती था।हालांकि राहत की बात ये है कि अभी तक भूकंप के कारण जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है।भूकंप के कारण लोग अपने घरों से निकलकर खुले इलाकों की ओर भागे।

Top