चीताखेड़ा। स्थानीय माली समाज के अध्यक्ष, पूर्व सरपंच व तोजी वसूली पटेल तथा मोतीलाल, छगन लाल, भगतराम, पत्रकार दशरथ, स्वर्गीय रामलाल के पुज्य बड़े भाई गोपाल माली के पुज्य पिताजी, नितिन, अनिल के पुज्य दादाजी नंदराम माली का मंगलवार को दोपहर में आकस्मिक दु:खद निधन हो गया। जिनकी सब यात्रा शाम 5:00 बजे निजी आवास से निकले जावेगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के नगर ब्लॉक अध्यक्ष 89 वर्षीय नंदराम माली का आकस्मिक दुःखद निधन हो गया। नंदराम माली चीताखेड़ा पंचायत में 7 वर्ष तक सरपंच रहे। वहीं माली समाज में 77 वर्षों से नंदराम माली समाज के अध्यक्ष पद पर रह कर समाज की सेवा करते रहे हैं। नंदराम माली सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहें हैं।