इतने करोड़ में बिके कमल हासन की 'इंडियन 2' के ओटीटी राइट्स, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

25 Jul 2023 04:31 PM
गरुड़ एक्सप्रेस डेस्क रिपोर्ट

अब इस फिल्म से जुड़ी खबर आ रही है कि इसके डिजिटल राइट्स भयंकर महंगे बिके हैं और इसने ‘जवान’ और ‘डंकी’ को भी इस मामले में पछाड़ दिया है।

कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों की बेताबी और अधिक बढ़ गई है। लंबे समय के बाद निर्देशक-अभिनेता की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। शंकर इस फिल्म के लिए विदेश से नई तकनीक लेकर आए हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी खबर आ रही है कि इसके डिजिटल राइट्स भयंकर महंगे बिके हैं और इसने ‘जवान’ और ‘डंकी’ को भी इस मामले में पछाड़ दिया है।

तेजी से चल रहा है फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम
कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ 1996 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडियन का सीक्वल है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। इसी सिलसिले में निर्देशक शंकर इन दिनों अमेरिका में हैं। पिछले दिनों शंकर ने अमेरिका के एक स्टूडियो से खुद की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इंडियन 2 के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी को स्कैन करते हुए।'

इतने करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं 'इंडियन 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स
गौरतलब है कि 'विक्रम' की रिलीज के बाद कमल हासन के करियर को फिर से पंख लग गए हैं। दर्शक एक बार फिर अभिनेता को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। शायद इसी का नतीजा है कि  'इंडियन 2' के डिजिटल राइट्स रिकॉर्ड प्राइस पर बिके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स ने 'इंडियन 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स 200 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं।

जवान और डंकी को भी 'इंडियन 2' ने पछाड़ा 
मेकर्स की तरफ से इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो 'इंडियन 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स की कीमत शाहरुख खान की 'जवान' और 'डंकी' से भी ज्यादा में बिकेंगे और यह खुद में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बन जाएगा। बता दें कि फिल्म ‘जवान’ के  डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स की कीमत 250 करोड़ लगी है। इसे  टी-सीरीज ने खरीदे हैं। ऐसे में खबर है कि इन दोनों फिल्मों से ज्यादा 'इंडियन 2' के डिजिटल राइट्स का प्राइस है।