चीताखेड़ा -20 मई। स्थानीय गांव में माणक चौक से कैलाश बोरीवाल के मकान तक पंचायत द्वारा विधायक निधि से बनाया जा रहा सीमेंट कांक्रीट मार्ग के निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। चार इंच सीमेंट कांक्रीट मटेरियल डालने के बजाए मात्र दो से ढाई इंच ही डाल कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा विधायक निधि से 2 लाख 23 हजार रुपए से स्वीकृत सीमेंट कांक्रीट मार्ग का निर्माण कार्य पंचायत और द्वारा किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में पंचायत की इंजिनियर से सांठ-गांठ के बलबूते पर गौर लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है गुणवत्ता वाला नहीं है। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में चारों ओर फैली गंदगी, नलों से आ रहा बदबूदार पानी,स्टेट लाइटें बंद पड़ी हुई है, नाली गटरों से किचड़, कचरा उफन रहा है। जहां देखो वहां गंदगी फैली हुई है। पंचायत स्तर की कई जनसमस्याएं मुंह बाए खड़ी है। समस्या का समाधान छोड़ अपनी कमाई को देख सबसे पहले निर्माण कार्य में दिलचस्पी दिखाई है।