चीताखेड़ा -29 अप्रैल। सृष्टि के पालनहार विश्वंभर भगवान श्री विष्णु के 24 वें अवतार में से 6 ठें अवतारी चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम प्राकट्यत्सव के अवसर पर दिनांक 30 अप्रैल 2025 बुधवार को सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में डीजे ढोल ढमाकों के साथ भक्तिभाव से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
उपरोक्त जानकारी सामाजिक एवं धार्मिक प्रवृत्ति के विमलेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि समरसता के साथ -साथ भक्तिभाव से भगवान श्री परशुराम का प्राकट्य उत्सव हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इस हेतु सर्व ब्राह्मण समाज युवा कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।सर्व ब्राह्मण समाज आमंत्रित किया जा रहा है। चल समारोह में भव्य शोभायात्रा बुधवार को भटवाड़ा मौहल्ले में स्थित बजरंग बली मंदिर से प्रातः 7:30बजे डीजे ढोल ढमाकों के साथ प्रारंभ होगी जो बड़ा गणपति जी,शैख मौहल्ला,माणक चौक,नीम चौक,सदर बाजार, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड,नई आबादी, इंदिरा आवास कालोनी मार्ग से परिभ्रमण करती हुई बजरंग मंदिर पर पहुंचेगी जहां बजरंग बली और श्री परशुराम जी की विशेष आरती होगी तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद के रूप में सामूहिक सहभोज होगा। भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सकल ब्राह्मण समाज के समस्त धर्म प्रेमीयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर धर्म कार्य मे सहभागी बन कार्यक्रम को सफल बनावे।