मक्के के खेत में बैठा 13 फीट का अजगर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम किया रेस्क्यू पढ़िए पूरी खबर

ताजा खबर
मनासा
09 Oct 2024 07:01 PM
ऋषिकेश चौहान

नीमच में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे लगभग 12-13 फीट लंबे एक अजगर को मनासा उपवन मंडल परिक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांव पड़दा के पास गंगाबावड़ी जाने वाले रास्ते पर रेस्क्यू किया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

मक्के के खेत में बैठा था अजगर

दरअसल वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त रास्ते पर एक मक्के के खेत में असगर बैठा हुआ है। जिसके बाद तुरंत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कार्य किया।

इस अजगर का वजन करीब 30-35 किलो है। अजगर पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। वही रेस्क्यू टीम में महेश पाटीदार बिट प्रभारी रावतपुरा और मनासा शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ सुरक्षा श्रमिक शंकर कीर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।