पीजी कॉलेज का छात्र कुएं में डूबा, मौतः बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ता था, देखिए पूरी खबर

घटना-दुर्घटना
नीमच
10 Nov 2024 07:53 PM
ऋषिकेश चौहान

नीमच 

नीमच में पीजी कॉलेज के पीछे स्थित धाकड़ समाज के छात्रावास में रविवार को एक छात्र नहाते समय कुएं में गिर गया।

डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला भेजा भेजा।

मृतक शिवदयाल पिता मांगीलाल (20) जाति धाकड़ निवासी थड़ौद तहसील सिंगोली का रहने वाला था।

छात्र छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहा था। वह पीजी कॉलेज में BA प्रथम वर्ष का विद्यार्थी था।

वह करीब 11 बजे छात्रावास स्थित कुएं पर अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। इसी दौरान डूब गया।