पत्रकार को धमकाना पड़ा महंगा, नीमच पुलिस ने निकाली धमकाने वाले की हैकड़ी रेत माफियाओ के हौसले बुलंद पढिए पूरी खबर

बड़ी खबर
नीमच
07 Jan 2025 08:02 PM
गरुड़ एक्सप्रेस डेस्क रिपोर्ट

नीमच

नीमच बीते दिनों नीमच जिले के पत्रकार बबलू किलोरिया को कवरेज करने से रोकते हुए रेत माफिया महावीर गुर्जर ने धमकाया था। जान से मारने की धमकी दी थी। इसके लेकर मंगलवार को पत्रकारों के एक समूह ने नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा तथा एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकत की। बबलू किलोरिया को धमकाने वाले महावीर गुर्जर पर सख्त कार्रवाई की गुजारिश की। कलेक्टर व एसपी दोनों ने इसे गंभीर माना। कलेक्टर श्री चंद्रा ने तुरंत खनिज अधिकारी को अवैध रेत के परिवहन करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अवैध रेत परिवहन के मामले को टीएल की बैठक में लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी तरह एसपी श्री जायसवाल ने सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर देर शाम नीमच सिटी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी महावीर गुर्जर व अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 *त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के लिए पत्रकार समूह ने कलेक्टर व एसपी महोदय का आभार प्रकट किया।*