सीआरपीएफ हवलदार वीरेंद्र सिंह चौहान का निधन, गृह नगर जीरन में आज सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई*

बड़ी खबर
नीमच
22 Mar 2025 08:17 AM
गरुड़ एक्सप्रेस डेस्क रिपोर्ट

जीरन। आरटीसी सीआरपीएफ नीमच में पदस्थ हवलदार वीरेंद्र सिंह चौहान का शुक्रवार 21 मार्च को निधन हो गया। जीरन निवासी हवलदार वीरेंद्र सिंह चौहान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र नीमच में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दे रहे थे। विगत लंबे समय अस्वस्थ थे और सीआरपीएफ द्वारा ही अक्टूबर 2024 में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में उपचार जारी था। शुक्रवार 21 मार्च को दोपहर 2बजे लगभग उनका निधन हो गया। श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर शनिवार को दोपहर में उनके गृहनगर जीरन पहुंचेगा। यहां सीआरपीएफ द्वारा पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान के अल्पायु में निधन के समाचार से नगर सहित उनके इष्टमित्रों में शोक कि लहर व्याप्त है।