logo
add image

जानिए आज का राशिफल कैसा रहेगा आपके लिए 10 अक्टूबर

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करके चलना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेंगी और खर्चे आपको परेशान करेंगे। आप किसी मामले में बाहरी व्यक्ति से सलाह न लें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। किसी जरूरी काम को लेकर आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आप माता पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे, जिससे आप उनकी कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन कामों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी किसी मां की इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अपने प्रयास जारी रखने होंगे, तभी कोई सफलता मिलेगी। आपका किसी मित्र से किसी पुरानी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे। आपके स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। परोपकार के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है, तभी आपका काम पूरा हो सकेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी, क्योंकि आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को लेकर टेंशन रहेगी। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले, क्योंकि उस बात को लेकर भी वाद-विवाद होने की संभावना है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अपने जरूरी कामों को लेकर योजना बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक जीवन में प्रेम और स्नेह बना रहेगा। माता-पिता आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको अत्यधिक धन कमाने के चक्कर में किसी गलत राह पर आगे नहीं बढ़ना है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए कई स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे। लेन-देन के मामले में आपको सावधान रहना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ा टेंडर प्रयास के बाद ही सफल होगा, नहीं तो वह लटक सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में खुशियां आ सकती हैं। आपको अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी नए मकान या वाहन की प्राप्ति हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज आपको किसी काम को लेकर धैर्य बनाकर चलना होगा, तभी आपके काम पूरे होंगे, नहीं तो वह अधूरे रह सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण काम पर पूरा ध्यान देना होगा। भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए काम में सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आपको अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना होगा, क्योंकि बेवजह के कामों में घुसने के कारण आपका ध्यान इधर-उधर लगेगा। परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। घर गृहस्थी में आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको अपने किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे और आपको अपने किसी मित्र के लिए भी कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर ज्यादा परेशान ना हो, क्योंकि आपका डूबा हुआ धन मिलने के पूरी संभावना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज के दिन आप किसी वाद-विवाद में न रहें, नहीं तो उससे आपको समस्या हो सकती है। आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा सोच विचारकर चलना होगा। आपने यदि दूसरों की बातों में आकर कहीं निवेश किया, तो उससे आपको बाद में नुकसान उठाना पड़ेगा। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा। किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपकी किसी से कहासुनी होने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से बहुत ही सोच समझकर कोई बात बोले।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। माताजी की सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपके मन में उथल-पुथल बनी रहेगी। परिवार में किसी काम को लेकर आपको योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपकी कई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको उनसे माफी भी मांगनी होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा रहने वाला हो सकता है। किसी नए काम की शुरुआत करने में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा। आप किसी को भी धन उधार बिल्कुल ना दें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना भी बहुत कम है। काम को लेकर आप योजना बनाकर चले, क्योंकि आपका काम अटकते अटकते ही पूरे होंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय के स्रोत बढ़ने से खुशी होगी। आप अपनी इनकम पर पूरा ध्यान देंगे। पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी, क्योंकि जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आपकी काफी सारी समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगी, जिनको लेकर आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देना होगा, जिन्हें आप आसानी से पूरा कर सकेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज आपको अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको यदि किसी काम को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। सेहत को लेकर चली रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग कुछ नए संपर्कों का लाभ उठाएंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपकी संतान नौकरी में बदलाव कर सकती है, जो उनके लिए अच्छी रहेगी।

Top