logo
add image

शंकर लख्खा के भजनों की सरिता में आधी रात तक डूबकियां लगाते रहे हजारों श्रद्धालु*----

चीताखेडा -6 अप्रैल। आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या के रूप में आयोजित हो रहे हैं। इसी तारतम्य में शनिवार महाष्टमी की रात्रि को मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर राजस्थान निम्बाहेड़ा के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट जुनियर लखविंदर सिंह लख्खा (शंकर लख्खा)की भजन संध्या के कार्यक्रम ने निरंतर अपने सफलतम पड़ाव की ओर मोड़ते हुए अपनी सुमधुर आवाज का जादू बिखेरते हुए मेलार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शंकर लख्खा ने...चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.......भजन की जैसे ही मंच पर आते ही प्रस्तुति दी युवा बुजुर्ग महिला पुरुष थिरक उठे और आधी रात तक भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुर लहरियों में डुबकियां लगाते हुए उनके मधुर भजनों पर जमकर ठुमके लगाए।

         19 वें आवरी माता के आठ दिवसीय भव्य मेले के सातवें दिन शनिवार को राजस्थान निम्बाहेड़ा से आए भजन सम्राट जुनियर लखविंदर सिंह शंकर लख्खा की भजन संध्या ने हजारों श्रोताओं के मध्य ऐसा समा बांधा की वे उनकी गायकी की दाद दिए बगैर नहीं रह सके। मेले में सांस्कृतिक रंगमंच पर आते ही श्रोताओं की तालियों से शंकर लख्खा इतने भाव विभोर हो गए कि उन्होंने मेला समिति एवं क्षेत्रवासियों की जमकर तारीफ की और मेला के सांस्कृतिक मंच पर बुलाने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू किया जो श्रोताओं की दाद निकले बिना नहीं रह सके। शंकर लख्खा ने ........ चीता खेड़ा में बैठी म्हारी मां भवानी आवरी........, सुन सांवरा मंडफिया वारा कारी गाड़ी लाणी है ..............,थारो मेहंदीपुर दरबार म्हाने अच्छो लागे रे.........., आदि इन भजनों पर श्रोता मस्ती में उतर झूमने लगे। श्रोताओं के लिए बने पंडाल में भजनों की प्रस्तुति से मेला भ्रमण करने आए मेलार्थी अपने को पंडाल में आने से नहीं रोक पाए और पंडाल में ऐसा प्रतीत हुआ कि पैर रखने की जगह नही मीली। हल्दी घाटी में समर लड्यो वो महाराणा प्रताप कठे ........... जैसे ही गीत शुरू किया पुरा मेला परिसर में देश भक्ति माहौल बन गया और श्रद्धालुओं ने जमकर वंदे मातरम्....भारत माता की जय से आसमान गुंजायमान कर दिया। रंग मत डाले रे सांवरिया मारो गुजर मारे............,जब फागण गीत सुनाया तो मेला समिति और श्रद्धालु एवं महिलाएं भी नृत्य करने लगी। भजन सम्राट जुनियर लखविंदर सिंह लख्खा ( लख्खा)ने जब रंगमंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरते हल्दीघाटी में समर लड्यो वो महाराणा प्रताप कठे ........... गीत की प्रस्तुति पर पूरा पंडाल में देशभक्ति माहौल का वातावरण बन गया। भजन गायक नरेंद्र रावल ने सतगुरु आया पावणा दिन गुरु आया पावणा....... गुरु वंदना की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पत्रकार विनोद सांवला हरवार न्यूज चैनल, अध्यक्षता पत्रकार राजेश लक्षकार, पत्रकार अवध शर्मा, पत्रकार आनंद अहिरवार जीरन,पत्रकार, पत्रकार लाला भाई,पत्रकार लोकेश पालीवाल , पत्रकार हरिओम माली, पत्रकार दीपक नागदा, पत्रकार मुकेश पाटीदार द्वारा रंगमंच पर आवरी माता जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मेला एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत माताजी के दुपट्टा ओड़ा कर स्वागत किया।

Top