logo
add image

तेजा दशमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, हुआ भण्डारा, शुक्रवार को होगा हवन-यज्ञ और लगेगा दरबार

चीताखेड़ा - 13 सितम्बर। चीता खेड़ा - घसुंडी जागीर पहुंच मार्ग पर भडक सनावदा में स्थित वीर तेजाजी मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरुवार को तेजा दशमी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वीर तेजा जी की डीजे एवं ढोल धमाकों के साथ झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा भडक सनावदा से चीताखेड़ा तक गांव के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। भव्य शोभायात्रा के पश्चात् शाम 4 बजे से भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण की।

        भव्य शोभायात्रा भड़क सनावदा तेजा बावजी मंदिर से प्रातः 10 बजे डीजे ढोल ढमाको के साथ प्रारंभ हुई, शोभायात्रा में वीर तेजाजी की ट्रैक्टर ट्राली में आकर्षक झांकी सजाई गई थी। झांकी और शोभायात्रा चीताखेड़ा की विभिन्न मार्गों से बड़ी संख्या में भक्त जन नाचते झूमते हुए तेजाजी महाराज की जय जयकार करते हुए चल रहे थे। भव्य शोभायात्रा शाम 4 बजे भड़क सनावदा तेजा जी मंदिर पर पहुंची जहां वीर तेजाजी महाराज की विशेष आरती हुई तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण की।

       13 सितंबर 2024 शुक्रवार को प्रातः 9 बजे तेजा जी मंदिर पर हवन-यज्ञ का आयोजन होगा । हवन के पश्चात् तेजा बावजी का दरबार लगेगा जिससे दिन दुखियों एवं पीड़ित रोगियों के रोग का समाधान किया जाएगा

Top