नीमच- तरुण बाहेती मित्र मंडल नवरात्रि के महाष्टमी पर्व 11 अक्टूबर, शुक्रवार को जिले के प्रसिद्ध आराध्य व् आरोग्य स्थल भादवामाता जी दर्शनार्थ जाने वाले भक्तों का स्वागत करेगा। बाहेती मित्र मण्डल के युवा साथियों द्वारा नीमच-गिरदोड़ा मार्ग के बीच भादवा माता रोड़ पर स्टाल लगाकर फलिहारी स्वल्पाहार वितरण कर पैदल जाने वाले भक्तजनों का अभिनंदन करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भगत वर्मा ने बताया कि अंचल के सुप्रसिद्ध आरोग्य स्थल भादवामाता में अष्टमी के पावन पर्व पर हजारों भक्त पैदल दर्शन हेतु जाते हैं। सभी भक्तों का भावनाओं को बढ़ाने हेतु युवा साथियों द्वारा फलिहारी स्वल्पाहार का वितरण कर भक्तजनों का दुपट्टे पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर शाम 6:00 बजे भादवा माता जी की आरती कर फलिहारी वितरण प्रारंभ किया जाएगा। इसी के साथ भादवामाता जी जाने वाले पैदल भक्तों के लिए चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
संदीप राठौर व बलवंत पाटीदार ने सभी युवा साथियों से अपील की हैकि स्वागत स्थल दरक वेयर हाउस नीमच-गिरदोड़ा रोड़ समय पर पहुंच कर अपनी सेवाएं प्रदान करें।