नीमच । रामपुरा तहसील के ग्राम खिमला में शासन की जलजीवन योजना के कार्य को डीबीएल कम्पनी द्वारा पूरा किया जा रहा हैं, जिसमें कार्य करने बंबले मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा को लेकर शुरुआत से ही डीबीएल कंपनी चर्चाओं में रहीं हैं, आज तक कोई विशेष कदम नहीं उठाया गया , जिसका हर्जाना आज फिर एक मजदूर को उठाना पड़ा। बताया जा रहा हैं कि, कार्य करते दौरान तुलसीराम उर्फ शिवलाल पिता भगतराम मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी बैसला की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार तुलसीराम डीबीएल कम्पनी में ब्रेकर चलाने का कार्य करता था, जिस समय यह हादसा हुआ उसके पास कोई मौजूद नहीं था। लंच के समय जब तुलसीराम बाहर नहीं आया तो उसके साथ काम करने वाले उसे बुलाने गए तो मौके पर तुलसीराम को अचेत पाया गया।तभी उसके साथ कार्य करने वाले मजदूरों द्वारा तुलसीराम के परिजनों को सूचना कर स्थानीय रामपुरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जहा डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
किंतु उपस्थित मीडिया द्वारा डीबीएल कम्पनी के सुपरवाइजर कमलेश मीणा से पूछताछ में करंट लगना बताया जा रहा है, वहीं रामपुरा पुलिस जांच में जुटी हैं।