logo
add image

चल्दु के ग्रामीण पहुंचे पट्टा निरस्त करवाने पहुंचे कलेक्ट्रेट देखिए खबर ऋषिकेश चौहान की

नीमच जीरन तहसील के गांव चल्दु में सर्वे नंबर 1524 का पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

यहां कलेक्ट्रेट प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा इसमें बताया कि ग्राम चल्दु के सर्वे क्रमांक 1524/2 रकबा 1.02 आरी भूमि शासन की है इस पर रामनिवास पिता हीरालाल महाजन ने अवैध पट्टा जारी करवाया है जबकि शासन ने उसे कोई पट्टा जारी नहीं किया है ग्रामीणों ने तत्कालीन पटवारी पर फर्जी पट्टा जारी करने का आरोप लगता है

 शासन ने एसटी एससी के गरीब लोगों को पट्टे दिए हैं जबकि रामनिवास महाजन ने अपनी जाति को छुपाते हुए शासन से पट्टा हासिल किया है जबकि वह सामान्य वर्ग से आते हैं ज्ञापन में ग्रामीणों ने पट्टा निरस्त करने की मांग की

Top