नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और विधायक दिलीप सिंह परिहार ने गुरुवार को सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि चयन को लेकर भ्रमण किया। इस दौरान अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। आपकों बता दें कि शहर में लंबे समय से जिला स्तरीय सीएम राइस स्कूल के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन जमीन का चयन नहीं होने के कारण अब तक निर्माण शुरू नहीं हो सका है। जबकि जिले के जावद और मनासा में सीएम राइज स्कूल का भवन बनकर तैयार हो चुका है।
निरीक्षण के दौरान विधायक और कलेक्टर ने शहर के मध्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच कैंट, शासकीय मिडिल स्कूल ग्राउंड सहित एक और स्थान का भ्रमण किया। गौरतलब है कि पहले भी सीएम राइज स्कूल के लिए भूमि का चयन हवाई पट्टी स्थित खाली जगह पर किया गया था। यहां पर भूमि पूजन भी किया गया था। मगर अब फिस से दूसरे स्थान पर भूमि चयन कर सीएम राइज स्कूल भवन बनाने का विचार हो रहा है।
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि आज भूमि चयन के लिए सभी अधिकारी निकले हैं। स्कूल के लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें बच्चों के पढ़ने के भवन के साथ, खेल मैदान, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, साइंस लेब आदि रूम का निर्माण होगा। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, प्राचार्य अनिल कुमार जैन, निलेश पाटीदार आदि कई अधिकारी मौजूद रहे।