राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले छोटी सादड़ी में आज एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, राजस्थान के छोटी सादड़ी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जो की सब्जी बेचने का कार्य करती थी, उसका शव उसके घर में दूसरी मंजिल पर हथियार से गला कटा हुआ मिला महिला को आखरी बार बीती रात्रि 10 और 11 बजे के बीच अंतिम बार देखा गया था उसके पश्चात वह अपने घर में चली गई थी, आज सुबह जब नल आने का समय हुआ तब वह दिखाई नहीं दी तो पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाया जो की अंदर से बंद था उसके मोबाइल पर भी फोन लगाया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा था।
तत्पश्चात पड़ोसियों ने घर के पीछे के हिस्से से जाकर जब कमरे के अंदर देखा तो महिला का शव किसी धारदार हथियार से कटा हुआ जमीन पर पड़ा हुआ मिला पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाकर महिला का शव पोस्टमार्टम करवाने हेतु शासकीय चिकित्सालय भेजा गया उपरोक्त महिला के कोई बेटा या बेटी नहीं था और वह अकेली ही रहती थी उसके पति की मृत्यु लगभग 4 वर्ष पूर्व हो चुकी है महिला का नाम गुड्डी बाई पति कन्हैयालाल माली उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मालियों का मोहल्ला छोटी सादड़ी की रहने वाली है। जिस कमरे में महिला का शव मिला है, वह दूसरी मंजिल पर है और दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए दो दरवाजे थे जिसमें एक सीडीयो वाला दरवाजा था जो कि खुला था लेकिन ऊपर जाते ही जो कमरा था उसका दरवाजा अंदर से बंद था संभव होता है जिसने भी इस हत्याकांड को अंजाम दिया है वह व्यक्ति पीछे के रास्ते से जहां की मंदिर और आसपास मकान बने हुए हैं से घुसकर इस घटनाक्रम को कारीत किया जाना संभावित बताया जा रहा है।उपरोक्त सनसनीखेज घटनाक्रम में छोटी सादड़ी पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है।