logo
add image

आवरी माता के मेले में रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुंजे राजस्थानी, धार्मिक और देश भक्ति तराने*

चीताखेडा- 31 मार्च। आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी के 19 वें मेला महोत्सव के दुसरे दिन सोमवार को रंगमंच पर स्थानीय श्रीनाथ एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक मंच पर देश भक्ति , धार्मिक गीतों एवं राजस्थानी गीतों के तराने गुंजायमान करते हुए 40 कार्यक्रमों की रंग-बिरंगे परिधानों में सजे 16 छोटे-छोटे नन्नै-मुन्नैं छात्र छात्राओं ने अलग-अलग गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। मंच पर नन्नै नन्नै बालकों के नन्नै नन्नै हाथों में छोटे-छोटे धनुष और बाण धारण किए...मेरे घर राम आये है ... रिकोर्डिंग गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी जिस पर हजारों श्रद्धालुओं ने जय श्री राम जय घोष से गुंजायमान कर दिया। मंच पर कोई बना राम तो कोई बना लक्ष्मण तो कोई बना सीता तो कोई बना गुजरी सभी ने अपने अपने अंदाज में बेहतरीन अभिनय लोकलुभावन देश भक्ति राजस्थानी पारंपरिक धार्मिक गीतों पर एकल एवं सामूहिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खुब नगद पुरस्कार और तालियां बटोरी। जिन्हें दर्शकों ने खूब बेहद सराहा।

          सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक मंच पर श्रीनाथ एकेडमी की छात्रा एश्वर्या वर्मा ने अंगना पधारो महारानी मां शारदा भवानी.....गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। श्रीनाथ एकेडमी के वरिष्ठ नीमच से आए शिक्षक राजेश शर्मा द्वारा गजानंद महाराज पधारो भजन की तैयारी है.......की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कनक बसेर द्वारा राठौडा ने खम्मा घणी...... गीत पर शानदार नृत्य कर दर्शकों का मन जीत लिया, पुजा माली, मुस्कान सेन ने कालियों कूद पड्यों मेला में सायकिल पंचर कर लायों गीत पर हेरत अंगेज नृत्य की प्रस्तुति दी जिस पर हर किसी को अपना कायल बना दिया। महिमा ,कनक, सिद्धार्थ,श्रुतिका ने मेरे घर राम आयें गीत पर सामुहिक बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शको की खुब तालियां व नगद पुरस्कार बटोरे। वहीं श्रीनाथ एकेडमी एकेडमी की छात्रा सुतीका बसेर द्वारा शानदार पेरोडी पर प्रस्तुति दी जिस पर खूब नगद पुरस्कार और मेलार्थियों की तालियां बटोरी। महक जैन ने जय मां भवानी .........आदि धार्मिक एवं राजस्थानी रिकार्डिंग गीतों पर बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति पर मेलार्थियों की खुब तालियों के साथ खुब नगद राशि बटोरी। घनश्याम बैरागी, हर्षिता, योगीता, भुनेश्वरी, गुंजन, संध्या, पूजा, मुस्कान,महक द्वारा नारी शक्ति पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार आदि नारी के अपमान पर बड़े ही बेहतरीन तरीके से नाटक के रूप में शिक्षा प्रद मंचन किया जिस पर हजारों दर्शकों ने बेहद सराहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मंच पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर्वत सिंह जाट, अध्यक्षता के रूप में सरपंच श्रीमती मंजू जैन, विशेष अतिथि उप-सरपंच विकास प्रजापत, श्रीनाथ एकेडमी प्राचार्य सुश्री टीना राठौर, भंवरलाल बसेर, राधेश्याम परमार, आवरी माताजी मंदिर पुजारी कारुलाल रावत, शिक्षक देवेन्द्र परमार, गजेन्द्र परमार,आशिष बसेर द्वारा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर आवरी माताजी के चित्र पर द्विप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मेला समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। *बाक्स में*---

हेड लाइन -

          *कल मेले में भव्य हास्य , व्यंग, वीर रस कवि सम्मेलन*

       चीताखेड़ा -1 अप्रैल। जगत जननी आरोग्य देवी महामाया आवरी माता के 19 वें भव्य मेले में कल दिवस 2 अप्रैल 2025 बुधवार को रंगमंच पर प्रसिद्ध हास्य कवि दिनेश बंटी शाहपुरा, मंच संचालक अंशुमान आजाद बिनोंदा, कांकरोली से आ रही श्रृंगार रस कवियित्री सुश्री भावना लौहार, हास्य कवि रजनीश शर्मा सीतामऊ, हास्य व्यंग रस कवि मनोहर मन्नु प्रतापगढ़, ओजस्वी कवि चेतन चारण रतनगढ़, कवि सम्मेलन के सूत्रधार संदीप जैन शौर्य कुचडौद द्वारा हास्य, व्यंग, वीर रस एवं श्रृंगार रस से भरपूर अपनी -अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।मेला समिति के पदाधिकारियों ने क्षैत्र के समस्त क्षैत्रवासियों से अपिल है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे।

Top