चीताखेडा-10 अक्टूंबर। माता दुर्गा की भक्ति के पर्व पर पूरा अंचल उल्लास से भरा हुआ है। सूर्योदय से भी पूर्व मंदिरों में दर्शनों के लिए जाते भक्त, तो वहीं देर रात तक गरबा पंडालों में नृत्य आराधना करती आराधिकाएं और उनके परिजन सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। सुबह से देर रात तक माता रानी के मंदिरों में अभिषेक,हवन ,पूजन ,आरती के साथ अखंड पाठ रात्रि जागरण और तप का दौर भी चल रहा है जो निरंतर नवमी तक जारी रहेगा।
घरों से लेकर पंडालों तक बिखरी श्रद्धा और उत्साह के साथ नवरात्रि के सातवें दिन भी भक्ति का रंग चढ़ा रहा। चीताखेड़ा बस स्टैंड के पास ह्रदय स्थल करा बाबजी चौक परिसर में गरबा उत्सव समिति नवरात्र महोत्सव में मां शक्ति की आराधना में लीन होकर गुजराती गरबा की तर्ज पर देर रात्रि तक आराधी गांव ने रंग-बिरंगी में पोशाकों में एक से बढ़कर एक भक्ति गरबा गीतों पर थिरकते हुए माता शक्ति के नवरात्र पर्व पर आराधना की जा रही है। गरबा उत्सव के अध्यक्ष पंकज टेलर के अनुसार इस बार बड़े उत्साह से हुए गरबा आयोजन में नृत्य को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है।
वहीं नवरात्रि के सातवें स्थान दिन पंडाल में देर रात तक छोटे-छोटे बच्चे युवक-युवतियां पूरे उत्साह व जोश के साथ कदम से कदम मिलाकर झूमते हुए माता की भक्ति में लिन नजर आए। ज्यों-ज्यों गरबा गरबा परवान चढ़ रहा है त्यों-त्यों माता बहनों का उत्साह भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। परिसर में की गई चकाचौंध रंग -बिरंगी रोशनी सजावट के मध्य चटकीले पारंपरिक परिधानों में सज धजकर नृत्य करती आराधिकाएं नवदुर्गा को प्रसन्न करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।
गरबा उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन गरबा पंडाल में लकी ड्रा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी बढ़-चढ़कर लकी ड्रा में भाग ले रहे हैं और पुरस्कार भी प्राप्त कर रहे हैं।
इसी के साथ चीताखेड़ा की राजीव कालोनी, श्मशान घाट परिसर मां कालिका ,नई आबादी, राबडिया बांकेश्वरी माता जी मन्दिर परिसर में आसपुरा, महूडिया, हवाई अड्डे के पास स्थित बालाजी मंदिर परिसर पर भी गरबा उत्सव का आयोजन शानदार ढंग से किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण जन बढ़-चढ़कर गरबा नृत्य में सहभागी बन रहे हैं।