नीमच : दि. अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रेरक वक्ता राजयोगिनी बी.के.शारदा दीदी लगातार के प्रयासों के फलस्वरूप त्रिदिवसीय प्रवास पर नीमच पधार रही हैं ।
विश्व के विभिन्न देशों ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, रूस, सिंगापुर, थाईलेंड, इण्डोनेशिया, पुर्तगाल, मलेशिया, हांगकांग एवं अफ्रीका के अनेक देशों की यात्रा करके हजारों लोगों को तनाव मुक्त खुशहाल जीवन जीने के सहज सरल टिप्स देकर उनके पारिवारिक व सामाजिक जीवन को आनन्दमय बनाया है। शारदा दीदी ने अनेक डाक्यूमेंट्री फिल्मों जैसे- पाप और पुण्य, सत्य की खोज, जीवन मृत्यु, हिंसा पर विजय आदि-आदि में अपनी प्रेरणादायी यादगार भूमिका निभाई है ।
आपके अनेक टीवी चैनल्स व रेडियो पर अपने साक्षात्कार व व्याख्यान देकर मानव जगत की बहुमूल्य सेवाऐं की हैं । हेल्दी हार्ट एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी बी.के.शारदा दीदी राजयोगा एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के महिला विंग की नेशनल कार्डिनेटर भी हैं आपकी सबसे अधिक महत्वपूर्ण सेवाओं में ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय माउण्ट आबू में आयोजित होने वाले विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन एवं प्रबन्धन भी शामिल है ।
उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा सम्मानित करके अनेक अवार्ड भी प्रदान किये गए हैं । आप ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय में चलने वाले ‘शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम’ की मुख्य समन्वयक के रूप में भी अपनी सेवाऐं प्रदान करती हैं ।
यह नीमच जिले का सौभाग्य है कि एैसी दिव्य विश्व विभूति अपने तीन दिवसीय प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सैंकड़ों लोगों को लाभान्वित करेंगी । विशेषकर महिलाओं के लिए 27 दिसम्बर को दोपहर 3.30 से 5 बजे तक ब्रह्माकुमारीज़, नीमच के विशाल सद्भावना सभागार में एक महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसे शारदा दीदी प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधित करेंगी ।