जीरन। आईपीएल की तर्ज पर ही जीरन क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर बनकर एक बार फिर जीरन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी जीरन प्रीमियर लीग का आयोजन 01 अप्रैल 2025 से 08 अप्रैल 2025 तक होने जा रहा है। जिसमें भाग लेने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों का पंजीयन शुरू हो चुका है। जीरन प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा। जिसके बाद आठ अलग अलग टीमों में खिलाड़ियों को बांटा जाएगा। इस बार जीरन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले विजेता टीम की पुरस्कार राशि 51 हजार रुपए रखी गई है। वहीं उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा। मेन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को 1500 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को 500 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। लीग के फाइनल मुकाबले में मेन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को 500 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी मैच रात्रि में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। जीरन क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को अधिक अधिक संख्या में इस जीरन प्रीमियर लीग में भाग लेने की अपील की गई है।