logo
add image

शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर तहसीलदार का चला बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण

चीताखेड़ा- 26 सितंबर। शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण पर पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन की मौजूदगी में तहसीलदार का चला बुलडोजर। वर्षों पूर्व फोकट की जमीन के लालचीयों द्वारा किए गए शासकीय भूमि पर कब्जा कर पत्थर की दिवाले बना ली थी जिन पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा विरोध के बीच बुल्डोजर से जमीदोज कर दिया गया।लिया गया था। 

          इन दिनों गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अतिक्रमण करने की होडा होड़ मची हुई है। शासकीय भूमि पर अवैधानिक तरीके से अतिक्रमण कर्ता द्वारा किए गए अतिक्रमण पर शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया। राजस्व निरीक्षक योगेश चौपड़ा, पटवारी नरेन्द्र योगी, पटवारी सहायक कलाम चूडीगर, पंचायत सचिव नवीन पाटीदार, चोकीदार छगन लाल परमार,चोकीदार परतें सिंह सिसोदिया मुख्य रूप से मौजूद थे। आवागमन हेतु मुख्य मार्ग (आम रास्ते) में पत्थर मिट्टी और गोबर की रोडियां डालकर आमजन का आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। तहसीलदार द्वारा बंद मार्ग से मटेरियल को बुल्डोजर से हटाकर आवागमन शुरू कर दिया है। 

       तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया है कि एक हजार से भी अधिक शिकायतों पर अतिक्रमण हटाने आए तो पता चला यहां पर तो दो से ढाई बीघा शासकीय जमीन पर लोगों द्वारा अवैधानिक तरीके से अतिक्रमण कर पत्थर की दिवाले बना ली थी और आम रास्ते को भी बंद कर दिया था। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाया गया। इस भूमि पर तहसीलदार से हम पात्र लोगों को पट्टे वितरित करेंगे। 

        चौथमल माली का कहना है कि बीना सुचना के एक दिन पूर्व सुचना दी और अचानक ही मेरे पट्टे की जमीन है उस निर्माण कार्य किया गया है फिर भी तोड़ दिया है। वरदीचंद प्रजापत का कहना है कि तहसीलदार ने अपनी मनमर्जी से मुहिम चलाई है। जो अतिक्रमण हटाना था वो तो हटाया ही नहीं। बीना सुचना के मेरे बाड़े की दिवाले गिरा दी गई है। मैं तहसीलदार की शिकायत जिला कलेक्टर को करुंगा।

Top