नीमच आरटीओ विभाग आया एक्शन मोड में ब्लैक शीशे वाली गाड़ियों पर की चालानी कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देश के बाद आरटीओ विभाग द्वारा नीमच बस स्टैंड एवं मेसी शोरूम चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग एवं बिना नंबर वाली गाड़ियां लंबे रूट पर चलने वाली बसों का परमिट चेक किया गया
और जो भी गाड़ियां बिना नंबर की है उनके ऊपर चालानी करवाई की गई