logo
add image

आरटीओ विभाग आया एक्शन मोड में की ब्लैक शीशे वाली गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई देखिए खबर ऋषिकेश चौहान की

नीमच आरटीओ विभाग आया एक्शन मोड में ब्लैक शीशे वाली गाड़ियों पर की चालानी कार्रवाई

 

कलेक्टर के  निर्देश के बाद आरटीओ विभाग द्वारा नीमच बस स्टैंड एवं मेसी शोरूम चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग एवं बिना नंबर वाली गाड़ियां लंबे रूट पर चलने वाली बसों का परमिट चेक किया गया

और जो भी गाड़ियां बिना नंबर की है उनके ऊपर चालानी करवाई की गई

Top