logo
add image

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत प्रशासन ने जीरन में दुकानों संस्थानों पर जांच की

खाद्य पदार्थों के 6 नमूने लिए

जीरन। कलेक्टर  श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार  तहसीलदार  जीरन श्री नवीन गर्ग के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने जीरन में गुरुवार को विभिन्न दुकानों संस्थाओं की मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जांच की गई और खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने  रामदेव जोधपुर मिष्ठान बस स्टैंड जीरन, बालाजी बीकानेर स्वीट एंड नमकीन बस स्टैंड जीरन,आदिनाथ किराना सदर बाजार  जीरन,कृष्णा मिष्ठान ,नीम चौक जीरन,होटल सुंदरम सदर बाजार जीरन ,अंबे किराना स्टोर चीता खेड़ा रोड़ जीरन का निरीक्षण किया तथा चलित खाद्य प्रयोगशाला से कुल 29 खाद्य पदार्थों की प्राथमिक जांच की गई और रामदेव जोधपुर मिष्ठान बस स्टैंड से एक नमूना मावा बर्फी लूज , बालाजी बीकानेर स्वीट एंड नमकीन बस स्टैंड से एक नमूना मावा लड्डू लूज,होटल सुंदरम सदर बाजार से एक नमूना सादी बर्फी,कृष्णा मिष्ठान नीम चौक,से एक नमूना मावा लड्डू  लूज, एवं अंबे किराना चिताखेड़ा  रोड से एक नमूना काजू एवं एक नमूना बादाम का लिया गया।  जिनको जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला   भोपाल एवं इंदौर लेबोरेटरी को भेजे जा रहे हैं।जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।,दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Top