मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कंजार्डा पुलिस चौकी के गांव नवलपुरा मैं मंगलवार 24 सितंबर को सुबह एक दुखद हादसा हो गया यहां घर से उठकर बाडै में मवेशियों का दूध निकालने गई एक 18 वर्षीय युवती की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई
ग्राम पंचायत पलासिया के सरपंच कालूराम गुर्जर जानकारी बताते हुए बताया कि गांव नवलपुरा की रहने वाली सोनू पिता लक्ष्मण गुर्जर (18) सुबह घर से उठकर बाड़े में गाय भैंसों का गोबर उठाने के साथ चारा पानी और दूध निकालने गई थी
इसी दौरान उसे अंधेरे में अचानक एक जहरीले सांप ने डस लिया परिजन उसे उपचार के लिए मानस शासकीय अस्पताल लेकर निकले मगर युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया वही शासकीय अस्पताल मैं डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत् घोषित कर दिया
मामले में कंजार्डा चौकी प्रभारी सरदार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव का शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर किया गया है मामले में पुलिस ने मुर्ग कायम कर जांच शुरू कर दि है