नीमच के मनासा में रामपुरा नाके पर स्थित नाहरसिंह माता मंदिर के पास बदमाश साइकिल चुरा ले गया। आरोपी ने मंदिर में पहले माता के दर्शन किए। इसके बाद बाहर खड़ी साइकिल चुरा ले गया। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है। सोमवार को घटना का सीसीटीवी सामने आया है। वीडियो में आरोपी साइकिल लेकर जाता दिख रहा है।
रामपुरा नाके पर मंदिर के पास रहने वाले मोहनदास पिता नंदराम दास बैरागी ने मनासा थाने पर रिपार्ट कराई। मोहनदास ने पुलिस को बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे उनकी साइकिल घर के बाहर खड़ी थी।
अज्ञात व्यक्ति मंदिर में दर्शन करने के बहाने आया। उसने दर्शन भी किए। इसके बाद साइकिल चुरा ले गया। आसपास काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। वहीं, मंदिर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, तो उसमें साइकिल चोरी करते हुए दिखा है।
वहीं, शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।