नीमच के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दारू गांव के समीप मंगलवार देर शाम एक 35 वर्षीय युवक का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला। सूचना पर बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। यहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया।
दरअसल, मृतक राजूलाल पिता बंशीलाल जाति भील निवासी सेमार्डा मंगलवार सुबह घर से शौच करने के लिए निकला था। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। देर शाम को उसका शव दारू गांव के समीप बने पोली हाउस के पीछे गड्ढे में मिला। परिजन के मुताबिक मृतक युवकमानसिक रूप से अस्वस्थ था।
वहीं, मंगलवार को मृतक के शव का जिला चिकित्सालय में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है।