logo
add image

नारसिंह माता मंदिर के यहां से साइकिल चोरी पुलिस की कार्रवाई आरोपी गिरफ्तार

मनासापुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल मंदिर में दर्शन करने के बहाने सायकल चोरी करने वाले व्यक्ति के वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी मनासा तत्काल पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एसके यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा सायकल चोरी के मामले में आरोपी को गिर कर सायकल को जप्त किया गया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था, जिसमें कस्बा मनासा में नाहर सिंह माता मंदिर के बाहर से चोर द्वारा सायकल चोरी कर ले जाते हुए दिख रहा था वायरल विडीयो को तुंरत संज्ञात में लेते हुए मनासा पुलिस द्वारा विडीयो की पडताल करते उक्त विडीयो मनासा में नाहरसिंह माता मंदिर के पास का है जहां पर आरोपी द्वारा मंदिर में दर्शन करने के बहाने आता है

 तथा मंदिर के पास घर के बाहर रखी सायकल उठाकर ले जाता हुआ दिख रहा है। तथा ज्ञात हुआ कि उक्त सायकल मोहनदास पिता नंदराम दास बैरागी नि० नाहरसिंह माता मंदिर के पास की होना ज्ञात हुई है जो अपराध पंजिबध्द किया जाकर आरोपी की पहचान स्थापित कर आरोपी पिंटु पिता कैलाश पारासर उम्र 33 साल नि० बर्डीया को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरी गयी एटलस सायकल किमती 6000 रूपये बरामद की गयी है।

गिरफ्तार आरोपी- 

पिंटु पिता कैलाश पारासर उम्र 33 साल नि० बर्डीया

जप्त सामग्री- 

एटलस सायकल किमती 6000 रूपये

सराहनीय योगदान- 

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम प्रआर अकिब मेव, आर दिपक सेन, आर अनील असवार, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर अनिल धाकड, का सराहनीय योगदान रहा।

Top