नीमच के रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांधी सागर-रामपुरा मार्ग पर करणपुरा गांव के पास रविवार रात बाइक सड़क पर बैठी भैंस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें रामपुरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वार्ड नंबर 27 के पार्षद की हुई सड़क हादसे में मौत
राजस्थान के रामगंज मंडी नगर पालिका के वार्ड नंबर 27 से पार्षद अमन यादव रविवार देर शाम दो दोस्तों के साथ नीमच से रामगंज मंडी लौट रहे थे। इस दौरान रामपुरा-गांधी सागर के बीच करणपुरा गांव के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार में सड़क पर बैठी भैंस से टकरा गई। हादसे में अमन यादव की मौत हो गई, जबकि उनके दोनों साथी कुशाल और विशाल घायल हो गए।
पार्षद की दो साल पहले हुई थी शादी
अमन यादव का विवाह करीब 2 साल पहले हुआ था। उनकी एक 10 महीने की बेटी भी है। वहीं, पार्षद के शव का सोमवार को रामपुरा के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। मामले में रामपुरा थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।