नीमच शहर के केंट थाने के अंतर्गत आने वाले समीपस्थ ग्राम कनावटी में सोमवार रात को रावण दहन के बाद बच्चों के बाजा बजाने की बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद में लट्ठ और तलवार निकल आए और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए हैं।
दरअसल शहर के समीप स्थित गांव कनावटी में परंपरा अनुसार दशहरा के दो दिन बाद रावण के पुतले का दहन किया जाता है। पुतला दहन के बाद बाजा बजाने की बात को लेकर बच्चों में विवाद हुआ और देखते ही देखते बड़े इसमें कूद पड़े और जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि विवाद पुलिस के सामने हुआ और दो बार पुलिस ने उन्हें अलग भी किया था।
विवाद के दौरान हाथापाई करते दोनों पक्षों के लोग।
मगर बाद में दोनों पक्ष के लोग लट्ठ, तलवार निकाल लाए और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। झगड़े के दौरान मकान से पत्थर और गमले भी फेंके गए। इस दौरान महिलाओं के साथ झूमाझटकी भी की गई।
विवाद ये हुए घायल
इस मारपीट में अभिषेक पिता शांतिलाल पाटीदार उम्र 18 वर्ष निवासी कनावटी, महेश पिता मदनलाल धोबी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्वालटोली, अनिकेत पिता कृष्णकांत सेन उम्र 12 वर्ष निवासी कनावटी, राज पिता दशरथ मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी ग्वालटोली और दीपक पिता भेरुलाल नायक उम्र 35 वर्ष निवासी कनावटी घायल हुए हैं।
विवाद के बाद अस्पताल में इलाज कराते घायल।
दो किया उदयपुर रेफर
सभी घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है। यहां से अभिषेक और महेश की गंभीर हालत को देखते हुए राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया है। शेष
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।