नीमच | कुकड़ेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान अलग-अगल स्थानों से जब्त कच्ची शराब व महुआ लहान को नष्ट करवाया। कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने शनिवार को एसपी अंकित जायसवाल व एएसपी नवलसिंह सिसौदिया के निर्देशन पर गांव बरखेड़ा व मोया में दबिश दी। बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शराब के ठिकानों पर दबिश दी।
इस दौरान कई शराब भट्टियों को नष्ट किया। इसके साथ मौके पर मिला करीब एक हजार लीटर महुआ लहान नष्ट करवाया। कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी ने बताया कि सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई जारी है। इससे पहले तलाऊ के शराब ठिकानों पर दबिश दी थी।
मोया व बरखेड़ा में पुलिस टीम को देखकर बदमाश भाग गए। कार्रवाई की वीडियोग्राफी के साथ फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।