logo
add image

पैदल जा रहे व्यक्ति से 5 लीटर शराब पकड़ी देखिए पूरी खबर

नीमच | अचारी से सादड़ी रोड के बीच पैदल जा रहे व्यक्ति से बघाना पुलिस 5 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार बघाना थाने के एक प्रधान आरक्षक को नगर भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति 5 लीटर कच्ची शराब लेकर अचारी रोड पर घूम रहा है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दूर खड़े होकर देखा तो काले रंग की टी-शर्ट व पेंट पहने एक व्यक्ति खड़ा था

उसके हाथ में 15 लीटर की एक सफेद केन थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर नाम-पता पूछा तो उसने नाम राहुल (25) पिता सुनील बांछड़ा निवासी जेतपुरा बताया।

Top