जीरन
चीताखेड़ा दरवाजा स्थित सामुदायिक भवन के पास कुआं कचरे और नाले के गंदे पानी से भर गया। चारों ओर गंदगी है। इसके बाद भी कुएं को खुला छोड़ रखा है। इसके चलते रविवार को गाय उसमें गिर गई।
आसपास के लोगों ने गाय को कुएं में देखा तो निकालने के प्रयास करने लगे। लोगों ने समय पर कार्रवाई करते हुए गाय की जान बचा ली। नप द्वारा समय पर कुएं का निराकरण नहीं किया तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।
सीएमओ नंदलाल प्रजापति ने बताया कि सामुदायिक भवन के पास में कुएं की बात आपसे ही पता चली है।
अभियान के समय मैंने स्टाफ से पूछा था कि ऐसा कोई कुआं-बावड़ी जो वीरान हो और हादसा होने जैसी स्थिति में है तो मुझको बताया था कि ऐसी कोई जगह नहीं है। तुरन्त ही जगह पर निरीक्षण कर समाधान किया जाएगा।