logo
add image

नीमच में मना पुलिस स्मृति दिवसः देखिए पूरी खबर

नीमच 

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी गई।

नीमच में कनावटी पुलिस लाइन में सोमवार को शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार ने देश में शहीद 216 और मध्य प्रदेश में शहीद होने वाले 23 पुलिस के वीर सपूतों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद जवानों को सलामी देकर याद किया।

शही स्मारक

शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को याद किया गया।

1960 में पुलिस दिवस मनाने का लिया गया था फैसला

दरअसल, 1960 में पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में 21 अक्टूबर को पुलिस दिवस मनाने का फैसला लिया गया था। 21 अक्टूबर 1959 में चीन युद्ध के दौरान बॉर्डर पर रक्षा करते हुए पुलिस सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल उपस्थित रहे। जिन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि।

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधिकारी लोगों को संबोधित करते हुए।

इस मौके पर एसडीएम ममता खेड़े, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, मनासा एसडीओपी विमलेश उइके, तहसीलदार संजय मालवीय, प्रेम शंकर पटेल, आर आई विक्रम सिंह भदौरिया, सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल, विजय सगवारिया, सहित पुलिसकर्मी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Top