नीमच जिला मुख्यालय नीमच के कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 90 आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं उनका निराकरण करने के लिए उपस्थित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में एकता कॉलोनी नीमच की श्रीमती सुल्ताना बी ने अपने पति के नाम दर्ज भूखण्ड पर पति की मृत्यु उपरांत अन्य लोगो द्वारा कब्जा कर, जबरन भूखण्ड से बेदखल करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर, भूखण्ड का कब्जा दिलाने के अनुरोध पर कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच नगर को तत्काल कार्यवाही कर श्रीमती सुल्ताना बी को भूखण्ड का कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रामपुरा के बाबुलाल, कुम्हारा गली नीमच के सलीम, पिपलिया व्यास के परसराम, नीमच के विकास यादव, किरपुरिया के सद्दा, मनासा के मिट्ठुलाल, ढाकनी के कन्हैयालाल, सरजना के कंवरलाल, बरखेडा सौंधिया के प्रभुलाल, जावद के दीपक शर्मा, खेडा बांगरेड की बादाम बाई, जावी की कलाबाई, गिरदौडा के नरेन्द्र सिह, इंदिरा नगर नीमच की ललीता बाई, भाटखेड़ी खुर्द के भंवरलाल, बरखेडा हाडा की रेखा गुर्जर, अडमालिया के हरिसिह, जावद खोर की उषाबाई, पड़दा के हीरालाल, अखेपुर के रूपचंद आदि ने भी अपने आवेदन प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई। जिनका निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए।