logo
add image

*कलेक्टर के निर्देश पर पंचायत स्तर पर शुरू हुई जनसुनवाई*-------

चीताखेड़ा- 22 अक्टूबर । जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत और निकाय स्तर पर दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो सके इस हेतु ग्राम पंचायतों पर प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए है। उन्हीं निर्देश पर मंगलवार को ग्राम पंचायत चीताखेड़ा में जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया है।

राजस्व विभाग से पटवारी नरेन्द्र योगी, सचिव नवीन पाटीदार, सहायक सचिव विमलेश शर्मा, पटवारी दीपक पाटीदार,महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग,कृषि विभाग, बिजली विभाग के समस्त कर्मचारी जनसुनवाई में विशेष रूप से उपस्थित थे।

जहां जनसुनवाई में मात्र एक आवेदन रास्ते को लेकर कृषक कन्हैयालाल सोनी ने प्रस्तुत किया । पटवारी नरेन्द्र योगी ने आवेदन प्राप्त कर उसका तत्काल निराकरण हेतु मौका मुआयना करने मौके पर पहुंचे और समाधान हेतु प्रयास किया।

इस अवसर पर बिजली विभाग से लाइन मेन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, चोकीदार आदि उपस्थित थे।

Top